बारूद फैक्ट्री विस्फोट में मृतकों की संख्या जारी नहीं कर पा रही राज्य सरकार : दीपक बैज

 


रायपुर, 26 मई (हि.स.)। बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में विस्फोट के मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। बैज ने कहा है कि अब तक मृतकों की संख्या सरकार जारी नहीं कर पाई है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान दीपक बैज ने घटना में मृतकों के परिजनों को 50 लाख और घायलों को 10 -10 लाख देने की मांग सरकार से की है।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि फैक्ट्री में मापदंड का पालन किया जा रहा था या नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए थी। बैज ने कहा कि सरकार शोक संवेदना व्यक्त करने के आलावा कुछ नहीं कर पा रही है। राज्य सरकार जल्द जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल