प्रदेश के 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति
Feb 1, 2024, 19:27 IST
रायपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रदेश के 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी है। राज्य सरकार ने इस आशय के आदेश गुरुवार को जारी कर दिए हैं। नवनियुक्त प्रभारी सचिव जिलों का भ्रमण करेंगे और जिलों का भ्रमण कर समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को जानकारी दी जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रेणु जी पिल्ले को धमतरी और मनोज कुमार को बिलासपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है।इसी प्रकार मनोज कुमार पिंगुआ अपर मुख्य सचिव, को बिलासपुर की तो श्रीमती निहारिका बारिक को रायपुर जिले का प्रभार दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा