श्रीचैतन्य संकीर्तन मंडल करेगा 22 जनवरी को चालित अखंड रामायण पाठ
जगदलपुर, 09 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीचैतन्य संकीर्तन मंडल जगदलपुर द्वारा चालित अखंड रामायण का आयोजन किया गया है। चालित अखंड रामायण का शुभारंभ मां दंतेश्वरी मंदिर से 22 जनवरी दिन सोमवार समय प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी एवं समस्त प्रमुख मार्गो से होते हुए गांव एवं शहरों में संचालित होगी। चालित अखंड रामायण का का समापन 23 जनवरी को दोपहर एक बजे शनि मंदिर धरमपुरा में होगा।
चैतन्य संकीर्तन मंडल ने समस्त श्रीराम भक्तों को सूचित किया है कि तय मार्गों के हिसाब से अपने-अपने गांवों जगदलपुर शहर के प्रमुख मार्गो स्थानों पर चलित अखंड रामायण का आरती, पुष्प वर्षा, घंटी, शंक, घंटा ढोल बजाकर स्वागत वंदन अभिनंदन करें। चैतन्य संकीर्तन मंडल ने समस्त श्रीराम भक्तों से आह्वान किया है कि अपने-अपने घरों में रंगोली सजाए पूजा करें, आरती करें, ज्योत दीप जलाएं, आतिशबाजी कर घरों को लाइटिंग झालर से सजाएं नए कपड़े पहने मिष्ठान प्रसाद वितरण करें। महाभंडारा का आयोजन करे एवं सामुहिक रूप से टीव्ही प्रोजेक्टर के माध्यम से अयोध्या से सीधा प्रसारण से जुड़े। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे जीवन काल में हम श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख रहे हैं इसलिए सभी रामभक्तो से निवेदन है कि जितना हो सके उससे भी ज्यादा बढ़-चढक़र हिस्सा ले।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे