जगदलपुर : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी तीन घायल
जगदलपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आसना के आगे मोड़ में एक तेज रफ्तार एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में एसयूवी कार में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं, घायलों में संतोष और ईश्वर को गंभीर चोट लगी है, जिन्हें मेकॉज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार दोपहर को एक एसयूवी कार जगदलपुर से मां हिगलाजिन मंदिर गिरोला दर्शन करने के लिए जा रही थी, इसी दौरान मोड़ में तेज रफ्तार होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करते हुए उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी ने पैट्रोलिंग वाहन को मौके के लिए रवाना किया, घायलों को 112 की मदद से मेकॉज अस्पताल ले जाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे