तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल

 


रायपुर/राजिम, 23 दिसंबर (हि.स.)। राजिम थानांतर्गत तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी है। इस हादसे में भैंसातरा के रहने वाले लेशराम साहू की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्यमार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया है।

इधर मामले की सूचना मिलते ही राजिम और फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। पुलिस भीड़ को शांत कराने की कोशिश रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक आक्रोशित भीड़ कलेक्टर को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल