कांकेर : तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

 


कांकेर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के दुर्गकोंदल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम भुसकी के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा जाने से भीषण सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी दौरान युवकों की मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गई, तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की पेड़ से हुई टक्कर में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना दुर्गकोंदल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसका आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे