धमतरी : नगर पालिका कुरूद का विशेष सम्मेलन: विकास, गौरव पथ और गणतंत्र दिवस आयोजन पर लिया गया सर्वसम्मत निर्णय
धमतरी, 27 दिसंबर (हि.स.)। नगर पालिका कुरुद द्वारा शनिवार को सभाकक्ष में परिषद का विशेष सम्मेलन नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें दो मुख्य बिंदुओं सहित कुल सात महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर नगर विकास के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक में विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने तथा विभागीय मंत्री के कुरुद आगमन पर मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने, खेल मैदान में मुख्य समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित करने पर सहमति बनी, वहीं केनाल रोड में निर्माणाधीन स्वामी विवेकानंद मंगल भवन में अस्थायी रूप से नगरपालिका कार्यालय स्थानांतरित न करने तथा नई मंडी गेट के पास निर्माणाधीन नगरपालिका कार्यालय में स्थायी रूप से स्थानांतरण का फैसला लिया गया।
परिषद ने स्वामी विवेकानंद मंगल भवन से केसीपीएस स्कूल तक, केनाल रोड के दोनों ओर, सांधा से कारगिल चौक, कारगिल चौक से बायपास रोड तथा अब्दुल कलाम गार्डन से भारद्वाज मिल स्टोर तक सड़कों को गौरव पथ व आदर्श रोड के रूप में विकसित करने, नए बाजार क्षेत्र में सीसी रोड, चेकर टाइल्स, भूमिगत नाली व बिजली विस्तार, केनाल रोड की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर बाउंड्रीवाल व सौंदर्यीकरण, पुराने बाजार क्षेत्र में डामरीकरण, भूमिगत नाली, प्रकाश व्यवस्था सुधार और फुटकर व्यापारियों के लिए आकर्षक केनोपी शेड लगाने हेतु शासन से राशि मांगने का निर्णय लिया।
इसके साथ ही दुकान नीलामी में उच्चतम बोली के आधार पर किराया वसूली, वार्ड क्रमांक पांच में पुराने पानी टंकी टेंडर को निरस्त कर नया टेंडर, नए बाजार क्षेत्र में नई पानी टंकी निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 अटल आवास के पास जर्जर पानी टंकी को ध्वस्त कर नई टंकी निर्माण व सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष, सभी सभापति, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर भोजराज सिन्हा, इंजीनियर कमलेश साहू सहित नगर पालिका के सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा