राजधानी में चलेगा विशेष सफाई अभियान: डॉ भुरे

 


कलेक्टर ने नगर निगम की ली बैठक

रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में सोमवार को सभी जोन कमिश्नरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कल 12 दिसंबर से रायपुर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत एयरपोर्ट से लेकर गौरव पथ और साइंस कॉलेज मैदान तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर नाईट स्वीपिंग मशीन द्वारा सड़कों की सफाई की जाएगी। साथ ही डिवाईडरों की भी धुलाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों मे महापुरुषों की मूर्तियों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही सड़क में विचरण करने वाले मवेशियों को हटाकर संबंधित स्थान पर पहुंचाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शहर में कचरे का जमाव ना हो इसे नगर निगम टीम द्वारा निरंतर उठाव किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि यह सफाई अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा। इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ अबिनाश मिश्रा और नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल