एसपी ने चुनाव के पूर्व एसडीओपी व थाना प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक
जगदलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा द्वारा पूर्व में क्राईम मिटिंग लिया गया था, जिस पर सभी अनुविभागीय अधीकारी एवं थाना प्रभारियों को लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्रवाई करने व फरार अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त बैठक की समीक्षा हेतु आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों की पुन: बैठक की गयी व उक्त कार्याें की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पादित करने हेतु अधिक से अधिक लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे