पुलिस जवानों ने 4 किलो वजनी एक आईईडी किया बरामद
Oct 25, 2023, 16:13 IST
नारायणपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र अंर्तगत घोटुल पारा में जवानों ने आज बुधवार सुबह 4 किलो वजनी एक आईईडी बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली चुनाव बहिष्कार एलान के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल विशेष सतर्कता बरत रही है। जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने आईईडी लगाकर रखा था। सर्चिंग के दौरान डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीएएफ के जवानों के सतर्कता से नक्सलियों करतूत पर पानी फिर गया है। विदित हो कि इन दिनों चुनाव बहिष्कार के साथ प्रेस नोट जारी कर नक्सली राजनैतिक दलों को धमकी दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे