दंतेवाड़ा : जवानों ने बेच्चापाल के जंगल में बने नक्सल स्मारक को किया ध्वस्त
Mar 7, 2024, 20:02 IST
दंतेवाड़ा, 07 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मिरतुर क्षेत्र के ग्राम गहनार बेच्चापाल के आस-पास के क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूदगी की आसूचना आज गुरुवार को डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स का संयुक्त बल गस्त, सर्चिग हेतु रवाना किया गया था। अभियान के दौरान जवानों ने बेच्चापाल के जंगल में नक्सल स्मारक देखा जो कि पूर्व में नक्सलियों के द्वारा निर्माण किया गया था। उक्त नक्सल स्मारक को डीआरजी एवं बस्तर फाइटर के महिला कमांडो द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे