बीजापुर : जवानों ने डुमरीपालनार में 30 फिट ऊंचा नक्सल स्मारक किया ध्वस्त

 


बीजापुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरीपालनार के नव स्थापित कैंप से बीजापुर डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी और महिला कमांडो की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्मूलन अभियान पर आज शनिवार को रवाना हुई थी। इसी दौरान डुमरीपालनार के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बनाया गया 30 फिट ऊंचा नक्सल स्मारक देखा गया, जिसे संयुक्त पुलिस पार्टी ने ध्वस्त कर दिया है। नक्सल गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त पुलिस पार्टी का क्षेत्र में सघन गस्त सर्चिंग अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे