बीजापुर : जवानों ने नेन्ड्रा में बनाये गये तीन नक्सल स्मारक को किया ध्वस्त

 




बीजापुर, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेन्ड्रा में जवानों ने मारे गये नक्सलियों के स्मृति में बनाये गये तीन नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बासागुड़ा से जिला बल एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 168 बटालियन की टीम नक्सल उन्मूलन अभियान पर आज शुक्रवार सुबह निकली थी। अभियान के दौरान ग्राम नेन्ड्रा में नक्सलियों के द्वारा बनाये गये 12, 08 और 06 फिट उंचे नक्सल स्मारक दिखा, जिसे जवानों ने जेसीबी की मदद से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे