धमतरी जिले में अब तक 25,539 किसानों से 12 लाख क्विंटल के करीब धान की खरीदी

 


धमतरी, 4 दिसंबर (हि.स.)। धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य सुचारू और तेज गति से जारी है। खरीदी वर्ष 2025-26 के लिए जिले की 74 समितियों में अब तक 1,28,602 किसानों द्वारा 1,23,087.10 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत किया गया है। 15 नवंबर से प्रारंभ हुए उपार्जन कार्य के तहत अब तक 25,539 किसानों से 11,80,833.20 क्विंटल धान की खरीद की गई है, जिसका कुल मूल्य 280.13 करोड़ रुपये है।

कलेक्टर के निर्देशन में सभी समितियों में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुदृढ़ की गई हैं, जिससे किसानों को नमी परीक्षण, तुलाई, भंडारण और परिवहन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। धान की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुए व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है। पांच दिसंबर को धान विक्रय हेतु आने वाले किसानों के लिए 2,861 टोकन जारी किए गए हैं। इस दिन 1,23,424.44 क्विंटल धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर ही केंद्रों में धान लेकर पहुँचे, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संचालित हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा