गौरेला पेंड्रा मरवाही : अब तक 1020 किसानों ने किया 50.5643 हेक्टेयर रकबा समर्पण
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 5 दिसंबर (हि.स.)। समर्थन मूल्य पर धान खरीद के दौरान अपने वास्तविक रकबे में उत्पादित धान का विक्रय करने के बाद शेष रकबा किसानों द्वारा समर्पित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है। किसानों द्वारा जितने रकबे में धान की फसल ली गई है, उतने रकबे को छोड़कर शेष रकबा समर्पण किया जा रहा है। जिले में अब तक 19 धान खरीद केंद्रो से संबद्ध 1020 किसानों द्वारा कुल 50.5643 हेक्टेयर रकबा का समर्पण किया गया है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केंद्र कोडगार के 35 किसानों द्वारा 3.1790 हेक्टेयर, खोडरी के 49 किसानों द्वारा 1.4370 हेक्टेयर, जोगीसार के 5 किसानों द्वारा 0.1180, गौरेला के 52 किसानों द्वारा 0.6078 हेक्टेयर, तरईगांव के 55 किसानों द्वारा 2.0848, देवरीकला के 67 किसानों द्वारा 6.2266 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया गया है।
इसी तरह धनौली के 37 किसानों द्वारा 1.9840 हेक्टेयर, नवागांव पेण्ड्रा के 116 किसानों द्वारा 4.9620 हेक्टेयर, पेण्ड्रा के 117 किसानों द्वारा 7.1976 हेक्टेयर, बंशीताल के 48 किसानों द्वारा 3.5964 हेक्टेयर, भर्रीडांड़ के 8 किसानों द्वारा 0.3890 हेक्टेयर, मेढुका के 74 किसानों द्वारा 4.8890 हेक्टेयर, तेंदुमुड़ा के 21 किसानों द्वारा 0.8910 हेक्टेयर, मरवाही के 28 किसानों द्वारा 1.6950 हेक्टेयर, लरकेनी के 109 किसानों द्वारा 5.0911 हेक्टेयर, लालपुर के 78 किसानों द्वारा 2.7501 हेक्टेयर, निमधा के 65 किसानों द्वारा 1.2970 हेक्टेयर, परासी के 19 किसानों द्वारा 1.1950 हेक्टेयर और धान उपार्जन केंद्र सिवनी के 37 किसानों द्वारा 0.9739 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल