जगदलपुर : सर्पदंश से महिला की मौत

 


जगदलपुर, 24 जून (हि.स.)। बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र अंर्तगत करपावंड निवासी झितरी बघेल पति धनसाय उम्र 30 वर्ष अपने घर में चटाई बिछाकर जमीन में सो रही थी, इसी दौरान जमीन में सो रही महिला के हाथ में सर्प ने डस लिया। महिला ने इसकी जानकारी परिजनाें को दी जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए तत्काल बकावंड स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेकाॅज रेफर किया गया। मेंकॉज में उपचार के दौरान सर्प दंश से पीड़ित महिला झितरी बघेल की मौत हो गई। महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद आज सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे