जगदलपुर : सिन्धी पंचायत का होली मिलन समारोह 25 मार्च को

 


जगदलपुर, 16 मार्च (हि.स.)। सिन्धी पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नत्थानी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधु भवन में सामाजिक होली मिलन समारोह मनाया जाना तय हुआ है। इस बार यह कार्यक्रम 25 मार्च सुबह 11 बजे से सिंधु भवन में मनाया जाएगा।

होली के महत्वपूर्ण आयोजन में समाज सदस्य बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं, साथ ही छोटों से स्नेहपूर्वक मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। सिन्धी पंचायत के सहसचिव हरेश नागवानी ने बताया कि इस रंगीन दुनिया में होली के पावन अवसर पर विभिन्न रंगों के गुलाल से तिलक लगाकर आत्मीयता से होली पर्व मनाया जाएगा। इस होली में महत्वपूर्ण सिन्धी मिठाई घीयर से मुंह मीठा करवाया जाएगा, सिन्धी समाज के सभी पदाधिकारियों सहित गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पूरा सिन्धी समाज सिंधु भवन में अपनी उपस्थिति देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे