श्रीमद् देवी भागवत महापुराण 15 मार्च से
जगदलपुर, 10 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिला पत्रकार संघ द्वारा 15 मार्च से 24 मार्च तक मां दंतेश्वर मंदिर के यज्ञशाला में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के सन्दर्भ में रविवार को भगवान जगन्नाथ मंदिर में सर्व हिंदू समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी समाज के लोगों ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पहली बार आयोजित किए जा रहे देवी श्रीमद् भागवत महापुराण की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
बैठक में बस्तर जिला पत्रकार संघ द्वारा दंतेश्वरी मंदिर में आयोजित किया जा रहे श्रीमद् भागवत महापुराण के उद्देश्य और कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत रूपरेखा रखी। जिस पर अलग-अलग समाज प्रमुखों ने अपनी राय रखी तथा यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं अनुष्ठान के विभिन्न कार्यों की जवाबदारी भी ली गई। इस मौके पर दंतेश्वरी मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर कार्य विभाजन भी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे