22 जुलाई सोमवार से श्रावण माह शुरू होकर 19 अगस्त सोमवार को श्रावण माह का होगा परायण
जगदलपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। श्रावण माह का शाुभारंभ सोमवार 22 जुलाई से हाे रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण माह के पहले सोमवार के दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग सहित 5 अद्भुत शुभ योग बन रहे हैं। शिव भक्तों के लिए श्रावण माह का विशेष महत्व हाेता है। वहीं भगवान शिव को श्रावण माह बेहद प्रिय है। यही वजह है कि शिव भक्त श्रावण माह का बेसब्री से इंतजार करते हैं। श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त को समापन होगा यानि श्रावण का महीना कुल 29 दिनों का रहेगा। इस 29 दिन के श्रावण माह में 5 सोमवार और 4 मंगला गौरी व्रत होंगे। इस बार सोमवार से ही श्रावण माह शुरू हो रहा है और सोमवार को ही इसका परायण आगामी वर्ष के लिए होगा। श्रावण माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने से ग्रह-नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही शिव कृपा से सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। उल्लेखानिय है कि चातुर्मास में भगवान श्रीहरि विष्णु के देवशयन में चले जाने के बाद पूरी सृष्टि का संचालन भगवन शंकरजी के हाथों में होता है। यही वजह है कि श्रावण माह देवों के देव महादेव की व्रत व पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस श्रावण माह के सोमवार उपवास रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं महादेव और देवी पार्वती की एक साथ पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है, और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल