जगदलपुर : सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर बंद रही शहरी क्षेत्र की दुकाने

 


-नक्सलियों के बस्तर संभाग बंद के ऐलान पर अंदरूनी इलाकों में नहीं चली वाहन

जगदलपुर, 23 जनवरी(हि.स.)। सर्व आदिवासी समाज ने बीजापुर के ग्राम मुवेंडी की छह माह की मासूम की गोली लगने से मौत और हसदेव के जंगल की कटाई के विरोध में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले को छोडक़र बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिले के बंद का आह्वान किया है। बंद को सफल बनने आदिवासी समाज ने व्यपारियों से सहयोग मांगा है, बस्तर चेंबर आफ कामर्स ने व्यापारियों को आज मंगलवार दोपहर 03 बजे तक बंद करने की सूचना दी थी।

आज सुबह से ही सर्व आदिवासी समाज ने बदं को सफल बनाने के लिए सड़कों पर दिखे जिससे बस्तर जिला मुख्यालय में बंद का असर दिखा, शहर की दुकानें लगभग बंद रही। इसके अलावे बस्तर संभाग के कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में भी शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानें सुबह से ही बंद है। आवागमन पर बंद का असर नहीं दिखा, वहीं स्कूल-कालेज समेत जरूरी सेवाएं चालू है।बीजापुर जिला पूरी तरह से खुला है, यहां कुछ दिन पहले बंद किया गया था, वहीं बीजापुर में आज मेला-मड़ई के आयोजन के कारण बंद से अलग रखा गया है। उल्लेखनीय है कि लगभग इसी मुद्दे को लेकर नक्सलियों ने भी आज मंगलवार को बस्तर और सरगुजा संभाग बंद का ऐलान किया है। जिसके कारण बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, एतिहातन नक्सल प्रभावित इलाकों में यात्री वाहन आज नहीं गये। समाचार लिखे जाने तक नक्सल प्रभावित इलाकों से कोई भी अप्रिय खबर नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे