भाटापारा में शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का हुआ शुभांरभ

 


बलौदाबाजार, 26 नवंबर (हि.स.)। शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज मंगलवार को भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना विश्राम गृह में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा किया गया।

श्री शर्मा द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना की जानकारी दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक एवं असंगठित पंजीकृत श्रमिक शामिल हुए।

श्रम अधिकारी सूरज कुमार द्वारा बताया गया कि, शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत पंजीकृत निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों को रुपये 5 रुपये प्रति प्लेट में गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से श्रम अन्न केन्द्र का शुभारंभ किया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर