शबरी नदी में डूबे युवक का शव 35 घंटे बाद बरामद

 


जगदलपुर, 27 अप्रैल(हि.स.)। नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत शबरी नदी में नहाने के दौरान राजनादगांव निवासी युवक अभिषेक शुक्रवार की शाम को डूब गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम ने पांच किमी तक खोजबीन के बाद आखिरकार 35 घंटे बाद शनिवार को युवक का शव बरामद कर लिया है।

एसडीआरएफ के अनुसार युवक का शव आज 27 अप्रैल को घटनास्थल से 05 किलोमीटर दूर ताल्लूर घाट के पास मिला है ।राजनांदगांव निवासी अभिषेक उम्र 27 वर्ष पिता अशोक कुमार के शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।पोस्टमार्टम के बाद नगरनार पुलिस ने परिजनों को युवक का शव सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव