सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एकात्म परिसर में फोटो प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

 


रायपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा द्वारा पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा प्रभारी गोपी साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज गुरुवार को फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने किया। प्रधानमंत्री मोदी जी के बचपन से लेकर अभी तक के कार्यों व संघर्षों को प्रदर्शनी में चित्रित किया गया है।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत डीडी नगर वार्ड के रोहिणीपुरम तालाब में पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।साथ ही जवाहर नगर मंडल के अंतर्गत आमापारा स्थित शीतला मंदिर एवं आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया ।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।

इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रायपुर शहर जयंती पटेल, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, श्रीचंद सुन्दरानी, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, अशोक पांडेय, नवीन शर्मा, गोविंदा गुप्ता, प्रणय साहू, घनश्याम रक्सेल, शिव भोई, राजू श्रीवास, मनीष यादव, विभोर शुक्ला, श्रद्धा मिश्रा,श्रद्धा श्रीवास्तव, हर्षिता लांझेवार, रमेश शर्मा, कान्हा सिंह ठाकुर, संजय साहू, कीर्ति परगनिया, रिख्खी श्रीवास सहित तात्यापारा वार्ड के समस्त भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा