जगदलपुर : वरिष्ठ अधिकारियों ने विधायक किरण देव के निधन पर जताया शोक
Jan 17, 2024, 19:49 IST
जगदलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को विधायक जगदलपुर किरण देव के पिता कुमार लक्ष्मी नारायण देव के निधन पर उनके गृह निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और शोक जताया। इस दौरान कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी.,कलेक्टर विजय दयाराम, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे ने शोकाकुल परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे