जांजगीर : वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान

 












































कोरबा/ जांजगीर, 07 मई (हि. स.)। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वर्ग के मतदाता अपनी सहभागिता निभा रहें है। इसके तहत वरिष्ठ जागरूक मतदाता उपेन्द्र तिवारी अपने पत्नी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पहुंचकर काफी अच्छा लगा। धूप से बचने के लिए टेंट, कुर्सी सहित पानी एवं अन्य सुविधाएं बहुत अच्छी रही। इसके साथ ही 90 वर्षीय ओंकारमल अग्रवाल, डॉ यशोदा सेन, 87 वर्षीय लच्छीराम, जांजगीर के श्री आनंद यादव उम्र 78 साल, श्रीमती आर के यादव, बलौदा के बुड़गहन के रहने वाले राजपाल सिंह उम्र 75 साल, मोहन लाल राठौर उम्र 86 साल, खटोला के 72 वर्षीय श्रीमती नर्मदा बाई मरकाम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि हर व्यक्ति को इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी/गायत्री