लोकसभा चुनाव : मतदान के उपरांत सेल्फी विथ फैमिली थीम पर सेल्फी प्रतियोगिता
Apr 17, 2024, 16:26 IST
जगदलपुर 17 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दिवस 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन बस्तर द्वारा सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए सपरिवार वोट देकर मतदान केंद्र के समीप सपरिवार सेल्फी लें। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सपरिवार वोट देकर सेल्फी विथ फैमिली एक साथ फोटो लेकर 92440-79533 मोबाइल नंबर में व्हाट्सएप कर दें। सबसे अच्छी फोटो भेजने वाले व्यक्ति को प्रशासन द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे