खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर हेतु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 01 जून को

 


जगदलपुर, 31 मई (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर अंतर्गत तीरंदाजी, हॉकी एवं एथलेटिक के बालक-बालिका की आवासीय खेल अकादमी एवं राज्य शासन द्वारा बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी संचालित है। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर के निर्देशानुसार आवासीय अकादमी में सत्र 2024-25 के लिए नवीन खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु 05 एवं 06 जून 2024 को तीरंदाजी एवं 07 एवं 08 जून 2024 हॉकी तथा एथलेटिक एवं कबड्डी का ट्रायल स्व. बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई जिला बिलासपुर (छ.ग.) में आयोजित है।

खेल विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि चयन ट्रायल में 13 से 17 आयु वर्ग के भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 01 जून 2024 को संध्या 4:30 बजे इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम फुटबॉल ग्राऊण्ड में वेद प्रकाश सोनी मो. 7999155131, कोटेश्वर नायडू मो. 9407927401, गजेन्द्र शर्मा 6268566335, से संपर्क कर चयन परीक्षण में भाग ले सकते है। चयनित हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक एवं कबड्डी (बालिका) 4-4 खिलाड़ियों की सूची खेल कार्यालय द्वारा बिलासपुर-रायपुर को प्रेषित की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों की आवास एवं भोजन व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे