जगदलपुर : सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं को करें सुनिश्चित : कलेक्टर

 


जगदलपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करें। मतदान केंद्रों में यदि कोई कमी-बेशी है तो तत्काल सुधार करवाएं। कलेक्टर ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों को रूटचार्ट के आधार पर मतदान केंद्रों का जायजा लें साथ ही मतदान केंद्रों में लगाएं गए सीसीटीवी की स्थिति को सभी की विजिबिलिटी के आधार पर स्थापित करने, केंद्र में आसपास चुनाव से सम्बंधित प्रतीकात्मक कोई चिन्ह है उसे हटाने सहित मतदान केंद्र में प्रदर्शित मतदाता सूची को अद्यतन जानकारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अपने रूट चार्ट का जीपीएस ट्रैक को अद्यतन करवाने कहा गया। बैठक में स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं को नक्शा के माध्यम से जानकारी दी गई ताकि सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दलों को सामग्री वितरण और वाहन पार्किंग से अवगत हो। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, विधानसभा बस्तर के रिटर्निंग अधिकारी ओपी वर्मा सहित सातों जनपद के सीईओ उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे