जगदलपुर : बस्तर लोकसभा के मतदान हेतु उपयोग की जाने वाली मशीनों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
जगदलपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के तहत बस्तर लोकसभा निर्वाचन हेतु उपयोग की जाने वाली मतदान मशीनों का आब्जर्वर डॉ. जे.गणेशन और कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी विजय दयाराम की उपस्थिति में सोमवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा के मशीनों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। ऑनलाइन रेंडमाईजेशन प्रक्रिया के दौरान भाजपा, कांग्रेस, सीपीआई, हमरराज पार्टी के प्रतिनिधि, निर्दलीय उम्मीदवार तथा कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूदगी में किया गया।
इस दौरान आब्जर्वर श्रीगणेशन ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से विधान सभावार मतदान केंद्रों कीशिफ्टिंग, पी-2, पी-3, हेलीकॉप्टर से दलरवानगी, अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केंद्र की स्थिति में कोई परिवर्तन की स्थिति का संज्ञान लिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय का कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे