लोकसभा चुनाव : माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

 


बलौदाबाजार, 04 मई (हि.स.)। लोकसभा क्षेत्र रायपुर के सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उन्हें चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर दुबे सहित सहित एआरओ एवं माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए बहुत ही संवेदनशीलता एवं गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी बिना किसी संशय से अपनी जिम्मेदारियों का गम्भीरता से निर्वहन करें एवं प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए अपने शंकाओं का समाधान प्राप्त करें। किसी प्रकार की शंका हो तो अपने उच्च अधिकारी से जानकारी लेकर शंका समाधान अवश्य कर लें। मास्टर ट्रेनर द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रथम ट्रेनिंग में दी गई जानकारियों का स्मरण कराते हुए 18 विभिन्न बिंदुओं में दी जाने वाली फीडबैक रिपोर्ट से अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता बताकर संधारित करने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में माइक्रो आर्ब्जवरों को मतदान स्थल पर तैयारी, ईव्हीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा तथा मॉक पोल, वीवीपैट में 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के पश्चात सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही, डाक मतपत्र, आदि प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया एवं उनके शंकाओ का समाधान भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद