बलरामपुर: उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम ने की कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त
Mar 19, 2025, 17:14 IST
बलरामपुर, 19 मार्च (हि.स.)। बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चंपापुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर बलरामपुर एसडीएम के द्वारा लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। उचित मूल्य दुकान को नये एजेंसी को आवंटित किया जाना है।
डीपीआरओ के द्वारा आज बुधवार काे जारी सूचना के अनुसार उचित मूल्य दुकान के लिए इच्छुक संस्था, स्व-सहायता समूह जो उचित मूल्य दुकान चंपापुर का संचालन करना चाहते हैं, तो वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 26 मार्च तक कार्यालयीन समय में बलरामपुर एसडीएम कार्यालय में जमा कर सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय