बिलासपुर : धान खरीद दस्तावेज में कोताही , दो राइस मिलरों को कारण बताओ नोटिस जारी
बिलासपुर / रायपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में नवंबर माह से धान खरीद जोरों पर चल रही है। इसी बीच बिलासपुर जिला के तखतपुर एसडीएम ने बुधवार को राइस मिल में जांच के दौरान दस्तावेज में कोताही बरतना पाया, जिस पर दो मिलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार किसानों के धान खरीद के साथ-साथ धान के फड़ से उठाव और कस्टम मिलिंग पर भी फोकस कर रही है ताकि सरकार खरीदे हुए धान की मीलिंग निर्धारित समय पर कर सके। लेकिन सरकार की इस मंशा पर मिलर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उल्टा सरकारी निर्देशों को मानने के बजाए सरकार को चूना लगाने में लगे हुए हैं।
एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम के साथ छापा मार कार्रवाई करते जांच में पहुंचे। इस दौरान अंबिका एंटरप्राइजेस खमहरिया एवं शिखर राइस मिल खमहरिया में मिलर्स के द्वारा सरकारी निर्देशों का उलंघन के साथ रिकार्ड और दस्तावेज में कोताही बरतना पाया गया। जिस पर एसडीएम ने दोनों राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र