स्कूलों का समय प्रात: 07 से 11 बजे करने आदेश

 


जगदलपुर 03 अप्रैल(हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा जिले में अप्रैल माह में गर्मी को देखते हुए बस्तर जिलांतर्गत समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं की स्कूल संचालन का समय निर्धारित किया गया। एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 07 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएगी।

ऐसी शालाएं जहां कक्षा दो पालियों में संचालित होती है उनमें सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शालाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 07 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगी तथा समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की शालाएं सोमवार से शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

--------------