एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में शामिल हुए 172 स्कूलों के शिक्षक
कांकेर, 20 नवम्बर (हि.स.)। जिले के दुर्गकोंदल विकासखण्ड के दमकसा में शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आगामी जनवरी 2024 में आयोजित होने वाली नवोदय परीक्षा की तैयारी को लेकर आज सोमवार को ब्लॉक के 24 संकुलों के 172 स्कूलों के शिक्षकों की मौजूदगी में बीईओ एसपी कोसरे की उपस्थिति में हुआ। ब्लॉक नोडल अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, ईश्वरी कुमार सिन्हा व संजय वस्त्रकार द्वारा प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा व मार्गदर्शन किया।
कार्यशाला का आयोजन दो पालियों में हुआ इसमें प्रथम पाली 10.30 बजे से 2 बजे तक संकुल दुर्गाकोंदल, सुरुंगदोह 1, 2, चिखली 1, 2, कोड़ेकुर्से, गोड़पाल, ओटेकट्टा, मंगहुर, कोंडे, कोदापाखा, मर्रामपानी, सिहारी, मेड़ो व द्वितीय पाली समय 2 बजे से 5 बजे तक संकुल परेकोड़ो, कलंकपुरी, झिटकाटोला, जाड़ेकुर्से, लोहत्तर, हाटकोंदल, तराईघोटिया, दमकसा, आमाकड़ा, आमागढ़, डांगरा, तरहुल, ईरागांव के शिक्षक सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम अधिकतम शिक्षकों से उनके द्वारा कराए जा रहे नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की प्रगति प्रतिवेदन वाचन में नई-नई तकनीक व समस्याएं को उल्लेख किया गया। कार्यशाला को प्राथमिक कक्षा स्तर पर विद्यार्थियों के उच्चतम बौद्धिक स्तर को परखने और उसे उचित भविष्य निर्माण के लिए समग्र रूप से तैयार करने का महत्वपूर्ण मंच बताया गया।
शिक्षकों के प्रयास व उसका समाधान के लिए पंकज श्रीवास्तव, एसपी कोसरे, ईश्वरी सिन्हा व संजय वस्त्रकार द्वारा उचित मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला में दमकसा प्राचार्य जीआर मंडावी, संकुल समन्वयक गोवर्धन मंडावी, बृजभूषण आर्य, एसआर कोडोपी, किशोर विश्वकर्मा, हेमलाल खरे, तुलसी कैमरो, रामचंद्र दुग्गा, उमाकांत आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे