कोरबा में स्कूलों के समय में बदलाव , कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए जारी किया आदेश
कोरबा, 5 दिसंबर (हि. स.)। बढ़ती ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अजीत वसन्त ने जिले के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन के निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देशों के अनुसार अब जिले के शासकीय, अशासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षाएं निर्धारित समय से देर से प्रारंभ होंगी।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि, बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि सुबह के समय पड़ने वाली तेज ठंड और कोहरे से विद्यार्थियों को राहत मिल सके। आदेश के अनुसार संबंधित स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि समय परिवर्तन की सूचना अभिभावकों तथा विद्यार्थियों तक तुरंत पहुंचाई जाए।
जिले के शिक्षा विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं और परिवर्तित समय सारिणी के तहत विद्यालयों के संचालन की नियमित निगरानी करें। कलेक्टर ने कहा कि ठंड की स्थिति में आगे और भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर भेजें और मौसम में बदलाव के प्रति सतर्क रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी