खड़पथरा में स्कूल भवन जर्जर, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

 




धमतरी, 13 जून (हि.स.)। स्कूल खुलने में अब गिनती के दिन शेष है। ऐसे में शिक्षकों की कमी व जर्जर स्कूल भवन की शिकायत लेकर पालक कलेक्ट्रेट तक पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में नगरी ब्लाक के ग्राम खड़पथरा में प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने की शिकायत लेकर ग्रामीण आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन सौंपकर नया स्कूल भवन बनाने की गुहार लगाई है।

खड़पथरा के ग्रामीण 13 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ग्राम पटेल सोहन लाल साहू, रामाधार, विनोद सोम, शंकर लाल समेत अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया है कि उनके गांव में पिछले दो साल से स्कूल किराए के भवन में संचालित है। अब किराए की राशि की व्यवस्था नहीं होने से इस सत्र में पेड़ के छांव में पढ़ाई कराने की मजबूरी आ गई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल स्कूल भवन बनाने की मांग की है। खड़पथरा में प्राथमिक शाला वर्ष-1982 से संचालित हो रहा है। इस समय से स्कूल भवन बनाया गया था, लेकिन आज वह जर्जर होकर टूट गया है। ग्रामीण दमन लाल ने बताया कि बेमौसम बारिश और धूप के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे बीईओ, डीईओ, स्कूल प्रबंधन समिति और ग्राम समिति को भी अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए गांव में तत्काल प्राथमिक शाला भवन निर्माण की मांग ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा