सतनामी समाज ने गुरू घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली शोभायात्रा
- गूंजा मनखे-मनखे एक समान का जयघोष
- घड़ी चौक में शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ
धमतरी,17 दिसंबर (हि.स.)। सत्य के प्रणेता गुरू घासीदास की जयंती की पूर्व संध्या 17 दिसंबर को सतनामी समाज ने शहर में शोभायात्रा निकाली। रास्ते भर मनखे-मनखे एक समान का नारा गूंजता रहा। शोभायात्रा में समाजजनों का उत्साह बढ़ाने सौरभ गुरू भी शामिल हुए। 18 दिसंबर को शहर के सतनामी समाज की बाहुल्यता वाले वार्डों एवं गांवों में पंथी नृत्य सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
शोभायात्रा में शामिल लोग सफेद ध्वज लहराते व जय सतनाम के नारा लगाते हुए नजर आए। साथ ही भव्य सतनाम शोभा यात्रा में पंथी नृत्य सहित अन्य झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। शहर के ह्दयस्थल घड़ी चौक पहुंचने पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शाेभायात्रा में शामिल समाजजनों ने बताया कि शोभायात्रा निकालने का मूल उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास के बताएं संदेशों को लोगों तक पहुंचाना है। सभी वर्गों को गुरु जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। किसी से भेदभाव नहीं करना चाहिए, क्योंकि सभी मानव एक समान है। इन उपदेशों को लेकर लोगो के बीच पहुंचाना है। शहरी क्षेत्र के औद्योगिक वार्ड, अधारी नवागांव वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, लाल बगीचा वार्ड, शीतला पारा वार्ड, हटकेशर वार्ड, मकेश्वर वार्ड, दानीटोला वार्ड, जालमपुर वार्ड, महिमा सागर वार्ड, साल्हेवार पारा वार्ड, जोधापुर वार्ड, दीवान तालाब, राम सागर पारा वार्ड में बाबा की जयंती की धूम है। 18 दिसंबर को सुबह से रात तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा में रमेश लहरे, भूषण जांगड़े, दीपचंद भारती, नोहर टंडन, कन्हैयालाल डहरिया, डीसी बंजारे, जेएल पाटले, दिनेश कुर्रे, आरपी संभाकर, शंकरलाल गहरवार, कपिल देशलहरा, मोहित बांधे, जितेन्द्र डहरिया, सुशील गंगेले, घनश्याम ढीढी, विष्णु गिलहरे, एचएल कुर्रे, पीएल बंजारे, सुंदरलाल सोनवानी, राजू भारती, जेआर सोनवानी, मीना बंजारे, अमित सोनवानी, हेमंत बंजारेयुवा प्रमुख कोमल संभाकर, जिलाध्यक्ष विनोद डिंडोल्कर, आरपी सम्भाकर, इतवारी गावस्कर, विजय सोनवानी, दूषण जोशी, देव कुर्रे, अनिल कुर्रे, अजय डहरिया, जितेंद्र डहरिया, आकाश बंजारे, रविन्द्र बांधे, ठाकुर बंजारे, सागर गायकवाड़, साहिल गेन्द्रे, चंदू, योगेश बांधे सहित समाज के महिला-पुरूष एवं बच्चे शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा