कोयलंगा नाला पुलिया निर्माण के लिए ओपी चौधरी ने दी 2 करोड़ 89 लाख की वित्तीय स्वीकृति

 


रायगढ़ , 18 अगस्त (हि.स.)।रायगढ़ जिले के कोयलंगा नाला में पुलिया निर्माण के लिए वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने 2 करोड़ 89 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। स्थानीय आवागमन को गति देने एवं सुधार की दिशा में यह कदम कारगर साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी बेहतर यातायात सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत है।

कोयलंगा नाला में पुलिया निर्माण से रायगढ़ और उड़ीसा के मध्य ना केवल दूरी कम होगी। अपितु आवागमन की सुविधा में वृद्धि होगी । समय की बचत के साथ -साथ क्षेत्रीय यातायात और आर्थिक गतिविधियों के लिए यह कदम लाभकारी साबित होगा। क्षेत्रीय व्यापार और उद्योगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल