महिलाओं को जिंदा जलाने जैसे धमकी व अपमान जनक पोस्ट पर सक्षम ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर, 30 मई (हि.स.)। सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक युवक द्वारा सनातन धर्म का झंडा बुलंद करने वाली महिलाओं को सती प्रथा पुनः प्रारम्भ कर जिंदा जलाने जैसी धमकी व अपमान जनक पोस्ट के खिलाफ एफआईआर करते हुए कड़ी कार्रवाई हेतु भागीरथी प्रसाद मौर्य जिला अध्यक्ष सक्षम के नेतृत्व में आज गुरुवार को बस्तर एसपी को ज्ञापन सौंपा है। सक्षम के जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य ने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक पर नरेंद्र भवानी नामक युवक द्वारा हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाते हुए, पोस्ट में लिखा गया है कि महिलाओं को धर्म का ज्यादा बहुत चढ़ा है, उन महिलाओं को पुनः सती प्रथा प्रारम्भ कर जिंदा जलाने की धमकी देने के साथ ही उनके प्रति अपमान जनक पोस्ट किया गया है। नरेंद्र भवानी द्वारा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सती प्रथा अंग्रेजों ने बंद करवायी थी। उसे भी चालू करवाया जाए कुछ महिलाओं को ज्यादा भूत चढ़ा हुआ है धर्म का उन्हें पता चलना चाहिए की क्या-क्या होता था पहले।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे