साय सरकार किसानों को 3100 रुपये एकमुश्त देने के वादा को पूरा करने में असफल : कांग्रेस
रायपुर, 17 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि प्रदेश की जनता मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन का मतलब समझ गई है यह सिर्फ धोखा और वादाखिलाफी है। प्रदेश के किसानों को धान की कीमत प्रति क्विंटल एकमुश्त 3100 रुपये देने का वादा था, जिसे पूरा करने में भाजपा सरकार असफल और नाकाम साबित हुई है।
किसानों को धान बेचने के चार माह बाद दो किस्तों में 3100 रुपये भुगतान किया गया है। सभी किसानों को 3100 रुपये क़ीमत नहीं दिया गया। धान खरीद में अव्यवस्था के चलते कई किसानों ने सरकारी धान खरीद केन्द्रो के बाहर और दलालों को धान बेचने मजबूर हुए हैं।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेताओं के झूठ और प्रोपोगण्डा को छत्तीसगढ़ की जनता समझ गई और लोकसभा चुनाव में भाजपा के झूठ के खिलाफ जनता ने मतदान किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के बगल में उड़ीसा राज्य है और उड़ीसा के नागरिकों का छत्तीसगढ़ आना-जाना है। उड़ीसा के नागरिक भी शायद सरकार के वादा खिलाफी के चरित्र को जानते हो समझते हैं। विष्णु साय उड़ीसा में जहां भी जाकर सभा लेंगे झूठ बोलेंगे इसका लाभ कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों को मिलेगा और भाजपा की करारी हार होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री