प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर
रायपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पायलट का पहला प्रदेश दौरा होगा।
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।हाल ही में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कुमारी सैलजा को हटाकर उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभारी बनाया गया है।लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी के प्रस्तावित भारत न्याय यात्रा को लेकर वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हिन्दुस्थान समाचार/