जगदलपुर : आरटीओ ने 108 वाहन चालकों के लाइसेंस किया निलंबित
जगदलपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिले में ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन दुर्घटनाओं और नियमों के खिलाफ वाहन चला रहे 108 वाहन चालकों के लाइसेंस को आरटीओ ने निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के लाइसेंस होने पर नोटिस देने की सुविधा हो सकेगी।
दूसरे जिले एवं राज्यों के लाइसेंस पर नोटिस देने में परेशानी हो रही है। तीन महीने के बाद नए सिरे से चालान का भुगतान के बाद पुलिस थानों से इन वाहन चालकों को उनके लाइसेंस वापस मिल सकेंगे। वर्तमान में पुलिस एवं यातायात पुलिस की ओर से आरटीओ को ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए भेजा जा रहा है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रिषभ नायडू ने बताया कि पुलिस एवं ट्रैफिक की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे