धमतरी : आरएसएस का शताब्दी वर्ष: गृह संपर्क अभियान के तहत सदस्य कर रहे संपर्क

 


धमतरी, 4 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित संयुक्त गृह-गृह संपर्क अभियान गुरुवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विंध्यवासिनी माता मंदिर परिसर में माता की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। पूजन के बाद स्वयंसेवकों ने नगर के प्रमुख मार्गों रामबाग, गणेश चौक, सदर बाजार, कचहरी चौक, चमेली चौक, मठ मंदिर चौक, गोलबाजार, बालक चौक और घड़ी चौक का पैदल भ्रमण कर नागरिकों से संपर्क साधा।

स्वयंसेवकों ने संघ की पत्रिका तथा जनसंदेश नगरवासियों को समर्पित किए और समाज परिवर्तन के पांच आयामों में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में संगठन, सेवा, समरसता और सहयोग की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर नगर संघचालक रामलखन गजेंद्र, सह नगर संघचालक महेश शर्मा, सह राजिम विभाग कार्यवाह घनश्याम साहू, जिला सह कार्यवाह सुनील यदु, नगर कार्यवाह मोहित साह, नगर सह कार्यवाह रवि शर्मा, जिला संपर्क प्रमुख राजकुमार क्षत्रिय, रौनित सहारे, राघव राव रणसिंह, वेदप्रकाश भेसले, विजय ठाकुर, मिलिंद कुलकर्णी, नरेश नेताम, दिनेश पटवा, डा सेवन साहू, उमेश भारद्वाज, अमित पटेल, भेदूराम साहू, संतोष सोनकर, लीना भारती, चेतना रणसिंह, चित्ररेखा पटेल, अनीता सोनकर सहित अन्य ने सहभागिता निभाई।

नगर संघचालक ने कहा कि संघ के 100 वर्षों की यह यात्रा समाज की संगठित शक्ति को मजबूत करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देश की विकास यात्रा में स्थायी परिवर्तन तभी संभव है जब समाज की शक्तियां एकजुट होकर राष्ट्रकार्य में सक्रिय भूमिका निभाएं। आयोजकों ने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे आगे भी दो नए व्यक्तियों को प्रेरित कर समाज में सहयोग और जागरूकता का दायरा बढ़ाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा