राइस मिलर रोशन चंद्राकर को 10 जून तक ईडी की रिमांड पर

 




रायपुर, 27 मई (हि.स.)। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के 150 करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले के आरोपित राइस मिलर रोशन चंद्राकर को 10 जून तक ईडी की रिमांड पर दे दिया है। उल्लेखनीय है कि चार दिन की पहली रिमांड खत्म होने पर ईडी ने सोमवार को विशेष न्यायालय में पेश किया था।

ईडी ने इस मामले आरोपित से आगे की पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश 14 दिन के लिए 10 जून तक ईडी को कस्टोडियल रिमांड दे दी है। इस घोटाले के मुख्य आरोपित रहे आईटीएस अधिकारी मनोज सोनी भी रिमांड पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव