कांकेर : कांग्रेस में इस्तीफों व पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी
Dec 12, 2023, 13:16 IST
कांकेर, 12 दिसंबर(हि.स.)। जिले में विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। साथ ही पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कांकेर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौतम लुंकड़ ने पार्टी की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गौतम लुंकड़ ने इस्तीफा राजीव भवन के कार्यालय में दिया और कर्मचारी के आग्रह के बावजूद भी अध्यक्ष से नहीं मिलने की नाराजगी जताई। इस्तीफे का कारण, पार्टी की ओर से अनदेखी और निरंतर उपेक्षा करना बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे