बलौदाबाजार : गरिमामय गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास
बलौदाबाजार, 24 जनवरी (हि.स.)। गरिमामय गणतंत्र दिवस आयोजन के पहले आज (बुधवार) सुबह अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। 26 जनवरी को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम बलौदाबाजार में आयोजित हो रहे मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ध्वजारोहण करेंगे।
कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में आज सुबह पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि बलौदा बाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव का मंच पर आगमन,परेड निरीक्षण,ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरोन से परिचय, खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,अपर कलेक्टर बी सी एक्का,अनुपम तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, डीएसपी अनुज कुमार, डिप्टी कलेक्टर आर आर दुबे, ईई टीसी वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद