जगदलपुर : सीआरपीएफ के दो जवान की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

 


जगदलपुर, 28 दिसंबर(हि.स.)। बस्तर जिले में दो सीआरपीएफ जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई। इसके संपर्क में आने वाले दूसरे जवान का एंटीजन कीट से जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई, फिलहाल दोनों जवानों की स्थिति ठीक होने से अलग होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं कोरोना की जारी सूचि में कांकेर से 01 कोरोना पाजिटिव मामले की जानकारी मिली है, बस्तर संभाग में कुल 03 कोरोना के मरीज मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के पीछे बने सीआरपीएफ कार्यालय के दो जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जवान दक्षिण के किसी शहर से जगदलपुर लौटा था। उसे सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद उपचार के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल आया था। जवान की जांच में कोरोना के लक्षण देखते हुए डॉक्टरों ने एंटीजन कीट से कोरोना की जांच की, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे