धमतरी : नगरनिगम धमतरी में विविध वसूली के लिए वसूली शिविर सात से

 


वार्डवार होंगे आयोजन

कलेक्टर नम्रता गांधी ने लगाई अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी

धमतरी, 6 जून (हि.स.)। धमतरी नगर क्षेत्र के अंतर्गत नजूल प्रकरण (फ्री होल्ड, नवीनीकरण, शिकायत आवेदन के सबंध में) नजूल भू-भाटक, पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना उपकर, पिछला बकाया व अर्थदण्ड की राषि की वसूली/नजूल से संबंधित आरआरसी की वसूली अन्य विविध वसूली के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जायेगा।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने शिचिर में राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार नजूल जांच, कर्मचारी व राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार धमतरी एवं हल्का मुख्यालय पटवारी धमतरी के साथ-साथ राजस्व निरीक्षक राजस्व, वसूली कर्मचारी, नगरनिगम धमतरी के भी कर्मचारियों को शिविर में शामिल करते हुए अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी वार्डवार लगाई है। नजूल अधिकारी ने बताया कि पुराना मंडी सुंदरगंज वार्ड में सात जून को आयोजित शिविर में हटकेषर वार्ड, शीतलापारा, लालबगीचा, सुभाषनगर, सुंदरगंज, नवागांव और मकेश्वर वार्ड के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह इण्डोर स्टेडियम धमतरी में 14 जून को आयोजित शिविर में पोस्ट ऑफिस वार्ड, मराठापारा, अम्बेडकर, नयापारा, रामसागरपारा, डाकबंगला, सोरिदभाट, जोधापुर, विवेकानन्द नगर, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड, टिकरापारा और रिसाईपारा पूर्व वार्ड के लोग सम्मिलित होंगे।

एकलव्य खेल परिसर धमतरी में 21 जून को आयोजित शिविर में कोष्टापारा, साल्हेवार पारा, महंत घासीदास, जालमपुर, ब्राम्हणपारा, रामपुर, विंध्यवासिनी वार्ड, महिमासागर वार्ड, दानीटोला, गोकुलपुर, महात्मागांधी वार्ड, सदर दक्षिण वार्ड और बांसपारा वार्डवासी शामिल होंगे। इसके साथ ही पुराना मंडी सुंदरगंज वार्ड में 28 जून को आयोजित शिविर में बठेना वार्ड, औद्योगिक वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, आमापारा वार्ड, मोटर स्टैण्ड वार्ड, बनियापारा और सदर उत्तर वार्ड के निवासी सम्मिलित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा