कोरबा :रज्जाक अली ने कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल के समर्थन में लिया नाम वापस
Nov 2, 2023, 17:30 IST
कोरबा,02 नवंबर (हि . स.)। जिले के करतला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रहे रज्जाक अली ने कोरबा विधानसभा चुनाव में गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया है। रज्जाक को जोगी कांग्रेस ने टिकट देने का निर्णय अंतिम क्षणों में वापस ले लिया था, तब रज्जाक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। आज नाम वापसी के अंतिम दिन उन्होंने अंततः चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया और नाम वापस लेते हुए कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी