जगदलपुर : मतगणना कार्य के लिए गणना कर्मियों का किया गया रेंडमाईजेशन
Jun 3, 2024, 17:58 IST
जगदलपुर, 3 जून (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य हेतु प्रेक्षक जे गणेशन की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य के लिए गणना कर्मियों का रेंडमाईजेशन किया गया। आज सोमवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में रेंडमाईजेशन की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरत कौशिक, एआर राणा एवं सुब्रत प्रधान और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे